सीमेंट की फर्जी फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

अडानी सीमेंट की फर्जी फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए साइबर क्राइम थाना, कमिश्नरेट वाराणसी की टीम ने गिरोह के सरगना समेत दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिमकार्ड, एटीएम कार्ड और नगद रकम बरामद की गई है।यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त  सरवणन टी, अपर पुलिस उपायुक्त श्रुति श्रीवास्तव और सहायक पुलिस आयुक्त विजय प्रताप सिंह के निर्देशन में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।

आप को बता दे यह मामला 16 मई 2025 को अनिल कुमार सिंह, निवासी ग्राम बनकट, थाना लोहता, वाराणसी ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे अडानी सीमेंट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी कर ली है।शिकायत के आधार पर एफआईआर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और विवेचना की जिम्मेदारी निरीक्षक राजकिशोर पांडेय को सौंपी गई।जांच के दौरान साइबर क्राइम टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल गिरोह के सरगना सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिमकार्ड, लैपटॉप, एटीएम कार्ड और नगदी बरामद की गई।पुलिसने बताया की यह गिरोह आम लोगों को फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया विज्ञापनों के माध्यम से सीमेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी का लालच देकर ठगी करता था।गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी फ्रेंचाइजी या व्यवसायिक प्रस्ताव को स्वीकार करने से पहले उक्त कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और दस्तावेजों की जांच अवश्य करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post