वाराणसी के जैतपुरा थानाक्षेत्र के रानी फाटक में स्थित 100 साल पुरानी प्रॉपर्टी के एक हिस्से के गिरने से हड़कंप मच गया। मकान के जर्जर हिस्से में किराए पर एक परिवार पिछली चार पुश्तों से रह रहा है।
गनीमत थी की लाइट कटने की वजह से 5 मिनट पहले उसमे रह रहा परिवार बाहर निकल आया था। जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं घर के पिछले हिस्से में बंधी गाय उसमे दब गई। जिसे निकालने के लिए स्थानीय और फायर ब्रिगेड के जवान जुटे रहे।
Tags
Trending