सोमवार को नगर में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए चौकसी बरती जा रही है नगर में गृह मंत्री अमित शाह सहित मुख्यमंत्री अन्य प्रदेशों से आए मंत्रियों के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं सफाई अतिक्रमण अभियान तेज कर दिया गया है जिसके क्रम में आज रविवार को सुबह से ही नगर निगम कर्मी साफ सफाई में मुस्तैद दिखे वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के लोग काफी सक्रिय दिखे जगह जगह लगे हुए अतिक्रमण को हटवाया गया ।
गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध घाट तक लगाए गए अतिक्रमण को हटाया गया और घाटों पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाकर लोगों को नोटिस जारी की गई यह अभियान निरंतर चलता रहेगा जब तक पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त शहर नहीं हो जाता अतिक्रमण जगह-जगह लगाने वालों को चेतावनी दी जा रही है की दोबारा इस तरह की अतिक्रमण करने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।घाटों पर नाव संचालकों को भी चेतावनी दी गई इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रही।