संगीत कार्यशाला के समापन पर विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए बंदिश और भजन

पंडित राम सहाय फाउंडेशन एवं काशी सुर धरोहर के तत्वाधान में आयोजित ५ दिवसीय संगीत कार्यशाला का समापन विश्व संगीत दिवस के दिन सफलता पूर्वक हुआ। जिसमे ३० विद्यार्थियों ने अपने गुरु द्वारा सिखाए गए बंदिश और भजनों की प्रस्तुति की। यह कार्यशाला गुरु पंडित रजनीश मिश्रा के सानिध्य में संपन्न हुआ।  

कार्यशाला के शुरुवात में पंडित राजन मिश्रा जी पे आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी दिखायी गई अंत में नीरज मिश्रा का सितार वादन हुआ । कार्यक्रम का सयोजन रोहित मिश्रा और आशीष मिश्रा ने किया। इस कार्यशाला में उपस्थित कलाकार में पंडित राजेश्वर प्रसाद मिश्रा, पंडित पूरण महाराज, कन्हैया लाल मिश्रा, त्रिलोकी मिश्रा, किशोर मिश्रा, गणेश मिश्रा, वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग और काशी के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post