विश्व योग दिवस पर जैतपुरा स्थित नागकुआ जिसे पातंजलि कुप के रूप में जाना जाता है वही पर वैध सभा द्वारा योग से संबंधित विविध कार्यक्रम जिससे योगासन, प्राणायाम की विभिन्न क्रियाओ का प्रदर्शन, योग व प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ राजेश कुमार मौर्या द्वारा किया गया।
योग के द्वारा रोगों का निवारण एवं आहार के बारे मे बताया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विष्णु कांत मिश्रा उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता वैद्य सुभाष ने की इस कार्यक्रम में नंद किशोर सिंह, अजय जायसवाल, बी० आर यादव, आचार्य कुन्दन पाडेय को अंग वस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया गया।