प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हर वर्ष मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस वर्ष अपनी 11वीं वर्षगांठ पर एक नई भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया। आध्यात्म और संस्कृति की नगरी वाराणसी में इस दिन की विशेष महत्ता रही, जहां पूरे शहर में विभिन्न स्थानों पर योग से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
योग दिवस का एक विशेष आकर्षण रहा वाराणसी के ऐतिहासिक भारत माता मंदिर प्रांगण में आयोजित योग कार्यक्रम, जिसका नेतृत्व किया समाजसेवी संगठन गदाधारी सेना ने। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही प्रांगण में एकत्र होकर सामूहिक योग अभ्यास किया और भारत माता की जय के नारों से वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।इस विशेष आयोजन में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेंद्र सिंह गौतम, विवेक मौर्य, विजय दुबे, विनोद दुबे, धर्मेंद्र पांडे सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। योग प्रशिक्षक शिव नारायण गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने योगाभ्यास किया