संत निरंकारी भवन में निरंकारी महिला समागम का हुआ आयोजन

मलदहिया स्थित संत निरंकारी भवन में निरंकारी महिला समागम का आयोजन किया गया। महिला समागम को संबोधित करते हुए मोनिका राजा ने कहा कि सत्संग में आकर केवल सुनना नहीं उसका मनन करके आत्म मंथन भी करना है।

उन्होंने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज यही समझाते हैं कि जिस प्रकार जगत माता बुधवंती जी व राजमाता कुलवंत कौर जी ने  जीवनभर परिवार व सत्संग दोनों को प्राथमिकता देते हुए सामंजस्य स्थापित किया । पति व पत्नी दोनों एक गाड़ी के दो पहिए है तथा बच्चे गाड़ी की सवारियां है। पति पत्नी के सामंजस्य से ही गृहस्थी की गाड़ी सही ढंग से चलती है। इस दौरान भजन का भी आयोजन हुआ निरंकारी महिला समागम में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post