मोरारी बापू की कथा में पहुंचे योगगुरु बाबा रामदेव, लिया आशीर्वाद

बाबा रामदेव रविवार को काशी में चल रही मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए। योग गुरु बाबा रामदेव ने मोरारी बापू के चरणों में बैठकर आशीर्वाद लिया। बाबा रामदेव ने कहा- मैं आज किसी की आलोचना का उत्तर देने के लिए नहीं आया हूं। न मुझे इतनी फुर्सत है।बापू राष्ट्र संस्कृति के धरोहर हैं, महापुरुष हैं। बापू की आलोचना कोई भी विधर्मी मुसलमान, ईसाई और कम्युनिस्ट करे तो लगता है कि यह तो विरोधी कर रहे होंगे, लेकिन जिन्हें हम सनातनी कहते हैं, वह लोग तनातनी क्यों करते हैं। यह सनातनी संस्कृति है, न कि तनातनी।

वहीं मोरारी बापू ने आज कथा के समापन पर एक बार फिर महापुरुषों से माफी मांगी। उन्होंने कहा- अगली बार हम काशी कबीर मानस कहने के लिए आएंगे। नौ दिन की कथा में हमको लगा कि हमने सब कुछ कह दिया, लेकिन आज जब मैं व्यास पीठ से जा रहा हूं तो मुझे लग रहा है, सब कुछ अधूरा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post