उ०प्र० आंगनवाड़ी कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन द्वारा आंगनवाड़ी कार्यत्रियों एवं सहायिकाओं के माँगों के समर्थन में हुआ अधिकार सभा एवं धरना प्रदर्शन

वरूणापुल शास्त्री घाट पर उ०प्र० आंगनवाड़ी कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन द्वारा आंगनवाड़ी कार्यत्रियों एवं सहायिकाओं के माँगों के समर्थन में अधिकार सभा/धरना प्रदर्शन बाबूलाल मौर्या जिलाध्यक्ष वाराणसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।अधिकार सभा एवं धरना प्रदर्शन में उपस्थित अतिथि अंजनी मौर्या प्रदेश अध्यक्ष एवं लीला सिंह प्रदेश महामंत्री 11 सूत्रीय मांगों के ज्ञापन को पूरा कराने हेतु हर सम्भव सहयोग करने की बात कहीं, साथ ही यह भी बताया सरकार आंगनवाड़ी बहनों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है बल्कि मजाक बनाकर रख दिया है। उन्हें अपने ही केन्द्र के लाभार्थियों का राशन/पोषाहार स्वयं सहायता समूह व कोटेदार से मांगनी पड़ रही है एवं नैफेड संस्था द्वारा दाल, तेल, दलिया केन्द्रों तक न पहुंचाकर शहरों में वार्ड में उतारकर भाग जा रहे है। विरोध करने पर कहीं कोई सुनवाई नहीं है. उल्टा डाट खाना पड़ रहा है, जिसका घोर विरोध करते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही।साथ ही यह भी बताया कि प्रदेश में पोषण ट्रैकर पर सभी क्षेत्रों में कार्य करने हेतु विभाग से 2जी मोबाइल मिला है जिसके कैमरे की क्षमता भी कम है और अधिकारी पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों का E-KYC एवं पोषाहार वितरण हेतु लाभार्थियों का फेस आथेंटिकेशन / चेहरा प्रमाणीकरण के उपरान्त ही पोषाहार देने का निर्देश प्राप्त है। मोबाइल सही नहीं होने के कारण कार्य नहीं हो पा रहा जिससे अधिकारियों के डाट-फटकार से मिल रही मानसिक पीड़ा एवं सामाजिक सम्मान की हानि हो रही है।

5जी मोबाइल साथ डाटा इण्टरनेट मिलने तक कार्य पर रोक लगाने की मांग किया धरने को सम्बोधित करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ में योजित याचिका संख्या ए-6424/2022 में पारित आदेश दिनांक 09.11.2022 में आंगनवाड़ी कार्यत्रियों एवं सहायिकाओं की ड्यूटी निर्वाचन अथवा किसी अन्य गैर विभागीय कार्यों में न लगाये जाने हेतु आदेशित किया गया। उक्त के सम्बन्ध में निदेशालय द्वारा भी अपने पत्र संख्या-सी-1243 दिनांक 21 दिसम्बर, 2022 के द्वारा जिलाधिकारी एवं समस्त कार्यक्रम अधिकारी को उक्त आदेश का पालन करने हेतु निर्देशित किया, उसके बावजूद भी उक्त आदेश एवं न्यायालय के आदेश का अवमानना जनपदों में किया जा रहा है जिस रोक लगाने की मांग किया जाय रहा है।अधिकार सभा एवं धरने को सम्बोधित करते हुए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हक में अपना समर्थन दिया और विचार व्यक्त किये साथ 11 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने हेतु साथ रहकर लखनऊ तक संघर्ष करने की बात कही।जनपद के आंगनवाड़ी पदाधिकारियों ने विभाग द्वारा किये जा रहे पुष्टाहार एवं प्रमोशन तथा अन्य मद में हो रहे अवैध वसूली को जोरदार तरीके से उठाया और रोक लगाने की मांग की साथ ही अपने शासकीय कर्मचारी घोषित करने व अन्य राज्यों की भांति मानदेय दिलाने तथा पदोन्नति में 50वर्ष आयु की सीमा की वैधता को समाप्त करने तथा 62 वर्ष आयु उपरान्त सेवानिवृत्ति पर पेंशन की मांग को दोहराया गया।धरने में मुख्य रूप से उमेश बहादुर सिंह, बृजेश यादव, विनोद कुमार पाण्डेय, श्रीमती गीता सिंह, प्रवेश सिंह, शैल सिंह, सरिता पाण्डेय, शशिकला पाल, रानू मौर्या, रेखा श्रीवास्तव, पूजा सिंह, सीमा गुप्ता, नन्दिनी यादव सहित हजारों आंगनवाड़ी एवं समर्थन उपस्थित रहे। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post