फूलपुर थाना क्षेत्र के करखिंयाव गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 28 वर्षीय युवक मदनलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से आजमगढ़ के अशरफपुर (महराजगंज थाना) का रहने वाला था और हाल ही में वाराणसी में रहने आया था।मदनलाल तीन दिन पहले ही अपनी पत्नी रीना और दो बच्चों के साथ डिग्घी निवासी शैलेष के मकान में किराए पर रहने आया था। रविवार रात बिजली न होने के कारण पूरा परिवार छत पर सोया था।
रात में वह चुपचाप नीचे कमरे में गया और पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी।सोमवार सुबह जब पत्नी रीना नीचे उतरी तो उसने पति को फंदे पर लटका पाया आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव बना कारण चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मदनलाल एक निजी कंपनी में काम करता था और लंबे समय से आर्थिक तंगी से परेशान था। रीना के मुताबिक, रविवार शाम वह नशे की हालत में था और उसने कहा था कि वह अब जिंदा नहीं रहेगा। लेकिन परिवार ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है