प्रहलाद घाट स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल का 57वां स्थापना दिवस को विद्यालय परिसर में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के उप प्रबंधक मंजुल पांडे और प्रधानाचार्या द्वारा महान शिक्षाविद आचार्य सीताराम चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नृत्य, गीत और नाटक की प्रस्तुति से पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
उप प्रबंधक मंजुल पांडे ने विद्यालय परिवार को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अध्यापक, अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे। विद्यालय परिवार ने आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।स्थापना दिवस के इस गौरवशाली अवसर पर विद्यालय ने अपने शैक्षिक एवं सांस्कृतिक परंपरा को पुनः स्थापित किया और नए ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया।