सोमवार को 11वीं मुहर्रम के अवसर पर दालमंडी से 'चुप के डंका' का पारंपरिक जुलूस निकाला गया। डा. हकीम जाफर के नेतृत्व में निकले इस जुलूस में ऊंट पर डंका बजाया गया, जो इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकाला जाता है।जुलूस दालमंडी, नई सड़क, कालीमहल, पित्तरकुंडा होते हुए दरगाह फातमान तक पहुँचा। मार्ग में श्रद्धालु झुनझुना, अलम, और अंजुमन हैदरी के साथ 'हुसैन की सवारी' पढ़ते हुए आगे बढ़ते रहे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डा. मुर्तजा जाफरी, हसन जाफरी, जिशान जाफरी, फरमान हैदर, शकील अहमद सहित दर्जनों मोमिन उपस्थित रहे। पूरे जुलूस के दौरान गहन शांति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। यह जुलूस 'चुप मुहर्रम' की उस परंपरा को जीवित रखता है, जिसमें मातम कम और सादगी के साथ हुसैनी यादों को साझा किया जाता है।
Tags
Trending