प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम जी में उस समय हंगामा मच गया जब तेज बारिश के दौरान श्रद्धालुओं पर दुकानदारों ने लाठियों से हमला कर दिया।मिली जानकारी के मुताबिक, बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु पास की दुकानों में शरण ले रहे थे, तभी कुछ दुकानदारों ने उन्हें दुकान से हटाने के लिए मारपीट शुरू कर दी। लाठियों से की गई इस पिटाई में कई श्रद्धालु घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए चार दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस घटना को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों में आक्रोश व्याप्त है।
Tags
Trending