आयकर विभाग ने देशभर में एक साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 200 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई धारा 80GGC के तहत राजनीतिक चंदों में कथित फर्जी कटौतियों और झूठे आयकर छूट दावों की जांच के सिलसिले में की जा रही है।सूत्रों के अनुसार, जांच का दायरा राजनीतिक दलों को किए गए दान, स्वास्थ्य खर्च, ट्यूशन फीस, और अन्य छूट दावों तक फैला हुआ है।
इस अभियान में कई राज्यों को शामिल किया गया है, जिनमें उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अधिवक्ता सचिन मिश्रा के घर और ऑफिस पर लखनऊ इनकम टैक्स टीम ने छापा मारा है।हालांकि अभी तक आयकर विभाग की ओर से किसी राजनेता या पार्टी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन जांच की जद में कुछ प्रमुख विपक्षी नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के आने की खबरें हैं।यह कार्रवाई आगामी चुनावों से पहले पारदर्शिता सुनिश्चित करने और कालेधन के प्रवाह पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।