जौनपुर: जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद मोहल्ले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। कंप्यूटर साइंस से B.Tech अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा छात्र सुधांशु यादव (22) की करंट लगने से मौत हो गई।कानपुर स्थित अपोलो इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र सुधांशु, मंगलवार सुबह घर के बाहर टुल्लू पंप चलाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया।
घटना के वक्त परिवार के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सुधांशु अपने परिवार का इकलौता सहारा था। उसके पिता राजकुमार यादव का पहले ही निधन हो चुका था। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेहोश हो गईं। पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसी और रिश्तेदारों की आंखें नम थीं।यह हादसा न सिर्फ एक परिवार के सपनों को तोड़ गया, बल्कि पूरे मोहल्ले में मातम छोड़ गया।