सरकार की बहुप्रचारित "हर घर नल, हर घर जल" योजना पिंडरा विकास खंड में अधूरी और निष्क्रिय साबित हो रही है। रसुलपुर न्यायपंचायत के अंतर्गत आने वाले कई ग्राम पंचायतों में न तो अभी तक पाइपलाइन बिछाई गई है और न ही पेयजल आपूर्ति शुरू हो सकी है।सबसे बुरी स्थिति रसुलपुर, कृष्णापुर कला और भोपतपुर ग्राम पंचायतों की है, जहां योजना का कार्य आधे में ही छोड़ दिया गया। रसुलपुर में पाइपलाइन का कार्य अधूरा पड़ा है, वहीं टिकरी खुर्द में पानी की टंकी केवल दिखावे का हिस्सा बन चुकी है।
कुछ माह पहले यहां दो-तीन दिन जलापूर्ति हुई थी, लेकिन अब सभी नल निष्क्रिय हो चुके हैं।ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई है।स्थानीय समाजसेवी प्रमोद पांडेय, व्यापार मंडल मंगारी के अध्यक्ष पप्पू सिंह समेत कई ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो व्यापक जन आंदोलन छेड़ा जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।