गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर काशी में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देशभर में हर्षोल्लास से पर्व मनाया गया, वहीं काशी में भी शिष्यों की भारी भीड़ देखी गई।कथा वाचक प्रवीण पांडेय के आवास पर सुबह से ही श्रद्धालु लाइन में लगे दिखे। लोग गुरु की एक झलक पाने और आशीर्वाद लेने को आतुर नजर आए। पूरे वातावरण में भक्ति और श्रद्धा का भाव व्याप्त रहा।
वहीं, देवरा स्थित आदि शंकराचार्य मा संस्थान के काशी सुमेरु पीठ में पूज्य नरेंद्रानंद सरस्वती के आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह से ही शिष्यों की भारी भीड़ आश्रम में उमड़ पड़ी। इस अवसर पर दिव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।गुरु पूर्णिमा पर काशी का आध्यात्मिक माहौल एक बार फिर गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा को जीवंत करता दिखा।