वाराणसी के मंडली सभागार में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने पूर्वांचल के 24 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वोटर लिस्ट समेत अन्य चुनावी तैयारियों की प्रक्रिया को अभी से ही गंभीरता से शुरू किया जाए।बैठक में मुख्य रूप से यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि मतदाता सूची शत-प्रतिशत शुद्ध हो और कोई पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि पात्र मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कट जाते हैं,जिससे उन्हें मतदान के समय परेशानी होती है।
इसे रोकने के लिए BLO की जिम्मेदारी तय की गई है कि वे घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ें।नवदीप रिणवा ने बताया कि पहली बार मंडली सभागार में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को एक दिन का प्रशिक्षण देने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतदाता और चुनाव से संबंधित जानकारी समय-समय पर अपडेट की जाती है ताकि व्यस्त जिला निर्वाचन अधिकारी भी गड़बड़ियों पर नजर रख सकें और अपने अधीनस्थों से उन्हें ठीक करा सकें।उन्होंने विश्वास जताया कि इन तैयारियों के चलते आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और चुनाव आयोग अपनी मेहनत को सफल मान सकेगा। इस बैठक में जिले के अन्य चुनाव संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।