विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने आज देश के सामने एक वैचारिक चेतावनी रख दी।उन्होंने दो टूक कहा अगर अब भी हम नहीं जागे, तो ये जेहादी ताकतें भारत को भीतर से खोखला कर देंगी।राय ने स्पष्ट किया कि देश के भोले-भाले हिंदुओं को योजनाबद्ध तरीके से धर्मांतरण और कट्टरपंथ के रास्ते धकेला जा रहा है। छांगुर पीर बाबा की गिरफ्तारी, और विदेशी फंडिंग से जुड़े आतंकी नेटवर्क – इसका जीता-जागता प्रमाण हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से अपील की है कि हिंदुओं की सुरक्षा और संरक्षण हेतु तत्काल नियमावली बनाई जाए। भारत को अब एक नई वैचारिक क्रांति की आवश्यकता है जो धर्मनिरपेक्षता के दिखावे से बाहर निकलकर सनातन परंपरा और हिंदू स्वाभिमान को पुनर्स्थापित करे।गोपाल राय ने युवाओं से भी आह्वान किया अब समय है धर्म, संस्कृति और अपने पूर्वजों की परंपरा के लिए आगे आने का। यह सिर्फ एक आंदोलन नहीं... यह भारत की आत्मा को बचाने की अंतिम लड़ाई है।