वाराणसी दौरे पर पहुंचे बाराबंकी के लोकसभा सांसद तनुज पुनिया, अपने पिता पूर्व राज्यसभा सांसद पी.एल. पुनिया के साथ कचहरी स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।मीडिया से बात करते हुए सांसद तनुज पुनिया ने बताया कि गुरुपूर्णिमा के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ वह वाराणसी मंडल की कांग्रेस संगठनात्मक बैठक में भी भाग लेंगे, जिसमें संगठन के विस्तार और कार्यशैली पर चर्चा होगी।महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह संविधान विरोधी और पूरी तरह गैरकानूनी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी समाज को भाषा, जाति और धर्म के नाम पर बाँटने का कार्य कर रही है।पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इसी उद्देश्य से शुरू की गई थी देश में फैल रही नफरत और दरारों को मोहब्बत से भरने के लिए।बिहार चुनाव को लेकर तनुज पुनिया ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा और भाजपा के खिलाफ जनविरोध के चलते गठबंधन की सरकार ही बनेगी।इस दौरान अधिवक्ता राहुल राज समेत कई स्थानीय अधिवक्ता और समर्थक भी मौके पर मौजूद रहे।वाराणसी से तनुज पुनिया का यह दौरा संगठनात्मक और वैचारिक दोनों ही दृष्टिकोणों से कांग्रेस की सक्रियता का संकेत देता है।