गुरुपूर्णिमा के अवसर पर काशी के संत शिरोमणि डॉलर बाबा ने अपने आश्रम में सैकड़ों शिष्यों को दीक्षा दी। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का विरोध करने वालों पर अब 'धनुष-बाण' चलाया जाएगा।बाबा ने अपने संबोधन में कहा कि जो मुसलमान स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाना चाहता है, उसका स्वागत है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ जिहादी प्रवृत्ति के लोग धर्मांतरण करा रहे हैं, जिससे हिंदू समाज संकट में है।डॉलर बाबा ने लोगों से जागरूक होने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर हिंदू नहीं जागे तो जनसंख्या में भारी गिरावट आ सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले के समय में केवल सनातन धर्म ही था और धर्मांतरण जैसी घटनाएं नहीं होती थीं।कार्यक्रम में धर्म रक्षा, गंगा स्वच्छता और राष्ट्र सेवा जैसे विषयों पर भी विचार रखे गए।