जगतगंज स्थित रघुबीर प्राइमरी पाठशाला में अवधूत बाबा नागनाथ जी महाराज की दसवीं पुण्यतिथि को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन अवधूत बाबा नागनाथ परमार्थ गंगा सेवा संस्था द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को स्कूल बैग, कॉपियां, फल वितरित किए गए तथा शिक्षकों का सम्मान कर शिक्षा व गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।संस्था के अध्यक्ष डॉ. समीर त्रिपाठी और कार्यक्रम प्रबंधन में संगीत राहुल मिश्र एवं प्रो. यू.के. चौधरी की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माँ गंगा की अविरलता एवं निर्मलता के लिए जन-जागरूकता फैलाना
और बच्चों में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना था। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने गंगा की सफाई, संरक्षण और निर्मलीकरण के लिए संकल्प लिया कि जागरूकता अभियान को आमजन और विद्यार्थियों तक पहुँचाया जाएगा, जिसमें सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।कपिन्द्र तिवारी, प्रशांत सिंह पिंक (पूर्व पार्षद), मनोज यादव (पूर्व पार्षद), निहाल तिवारी, प्रोजल तिवारी, विजयलक्ष्मी मिश्रा, राजलक्ष्मी मवारी, गोपी यादव, रतनेश पाल, दीपक, अभिषेक, पियूष पांडेय, विशाल सेठ सहित अन्य गणमान्य जन।संस्था के सचिव राहुल ने बताया कि बाबा नागनाथ जी ने माँ गंगा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी, उनकी स्मृति में यह सेवा कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।