गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर, जब पूरा देश अपने जीवन के पथप्रदर्शक गुरुओं को श्रद्धा निवेदित करता है, दी मालवीय हेल्पिंग हैंड्स सोसायटी ने एक प्रेरणादायक अभियान की शुरुआत की है । "एक पेड़ महामना के नाम – एक हरित गुरु दक्षिणा", जो भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी को समर्पित है, जिन्हें स्नेहपूर्वक "महामना" कहा जाता है।संस्था के संस्थापक प्रिंस पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति चेतना फैलाना है।
उन्होंने कहा: "हम इस पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को एक जनांदोलन बनाना चाहते हैं। युवाओं में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी जगाना चाहते हैं। महामना के विचारों को व्यवहार में उतारना चाहते हैं। इस अभियान की शुरुआत BHU परिसर से की जा रही है, पर यह यहीं तक सीमित नहीं रहेगा। संस्था इसे जल्द ही ग्रामीण अंचलों, विद्यालयों, मंदिर परिसरों तथा सार्वजनिक स्थलों तक विस्तारित करेगी। प्रिंस पाण्डेय ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा: "आइए, हम सब मिलकर महामना के नाम एक पेड़ लगाएं।उसी पेड़ में उनकी प्रेरणा को जीवंत रखें।और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा कल रचें।"एक महान दिगवंतआत्मा , भारत रत्न प्रकृति प्रेमी को हरित श्रद्धांजलि देने का इससे बेहतर और अर्थ पूर्ण तरीका शायद ही कोई हो एक पेड़ महामना के नाम - न केवल एक पेड़ है बल्कि एक विचार है।