सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वाराणसी में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, हर हफ्ते 72 घंटे सात रूट रहेंगे नो व्हीकल जोन

वाराणसी में श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा और शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और शहर में सुचारु यातायात बनाए रखने के उद्देश्य से वाराणसी यातायात पुलिस ने 11 जुलाई से 9 अगस्त तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। इस योजना के तहत हर सप्ताह शनिवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक सात प्रमुख मार्गों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इन मार्गों पर किसी भी प्रकार के वाहनों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।जिन प्रमुख मार्गों को नो व्हीकल जोन में शामिल किया गया है, उनमें बेनिया से गोदौलिया, गुरुबाग तिराहा से रामापुरा, मैदागिन से गोदौलिया, पियरी चौकी से बेनिया तिराहा, ब्राडवे से मदनपुरा होते हुए गोदौलिया, सुजाबाद से मैदागिन और लंका से सामने घाट तक के रूट शामिल हैं। इन इलाकों में सावन के दौरान शिवभक्तों की अत्यधिक भीड़ रहती है, जिससे ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इसलिए इन मार्गों को पूर्णतया वाहन मुक्त रखा जाएगा।डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार, इस अवधि में बाहरी चार पहिया और भारी वाहनों का वाराणसी शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर से आने वाले भारी वाहन संदहा, हरहुआ, रखौना ओवरब्रिज, परमपुर अंडरपास और कपसेठी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे। प्रयागराज की ओर से आने वाले वाहनों को एनएच-2 से रिंग रोड के माध्यम से बाहर भेजा जाएगा। वहीं, चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर से आने वाले वाहन भी रिंग रोड से निर्धारित वैकल्पिक मार्गों से गंतव्य तक पहुंचेंगे।

भारी वाहनों को डायवर्ट करने की विस्तृत व्यवस्था भी लागू की गई है। जौनपुर, लखनऊ और प्रयागराज जाने वाले भारी वाहन चंदवक चौराहा से मोहनांव, बाबतपुर होते हुए भेजे जाएंगे। वहीं, चंदौली से प्रयागराज और कानपुर की ओर जाने वाले वाहनों को टेंगरा मोड़ से नारायणपुर, चुनार और मिर्जापुर होकर नैनी भेजा जाएगा। अगर कोई भारी वाहन बाबतपुर पहुंचता है, तो उसे पलहीपट्टी, गोसाईपुर और मोहांव होकर चंदवक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।सावन में रोडवेज और निजी बसों के संचालन के लिए भी वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। प्रयागराज और मिर्जापुर से आने वाली बसें मोहनसराय, गंगापुर, अकेलवा होते हुए चांदपुर चौराहा तक आ सकेंगी। गाजीपुर, आजमगढ़ और जौनपुर की बसें हरहुआ, गिलट बाजार, शिवपुर चुंगी, सेंट्रल जेल, फुलवरिया होकर लहरतारा से गुजरेंगी। जौनपुर से आने वाली बसें बाबतपुर, हरहुआ, भोजूबीर होते हुए जेपी मेहता चौराहा, अंबेडकर चौराहा, मिंट हाउस और कटिंग मेमोरियल स्कूल तक जाएंगी।हल्के वाहनों के लिए भी अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं। प्रयागराज से आने वाले छोटे वाहन कछवारोड, राजातालाब, मोहनसराय बाईपास से चितईपुर, भिखारीपुर, बीएलडब्लू गेट होते हुए मंडुवाडीह पहुंच सकेंगे।ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को भी छह वैकल्पिक रूट दिए गए हैं, ताकि वे यातायात व्यवस्था का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को सेवाएं दे सकें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post