बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) ने पश्चिम उपनगर के बइंटर कॉलेज चौराहे को सौंदर्य और स्वच्छ ऊर्जा से सजाने के उद्देश्य से एक अत्याधुनिक सोलर ट्री स्थापित किया है। बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह की पहल पर यह अभिनव प्रयास क्षेत्र की शोभा को बढ़ाने के साथ ही हरित ऊर्जा को भी बढ़ावा दे रहा है।नीली-श्वेत टाइलों से सजे चबूतरे के मध्य खड़ा यह सोलर ट्री एलईडी लाइट्स की शाखाओं के साथ रात में अद्भुत प्रकाश बिखेरता है।
इसकी चमकती रोशनी न केवल राहगीरों को आकर्षित कर रही है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा के प्रति जागरूकता भी फैला रही है।बरेका प्रशासन की यह पहल नागरिक सुविधा, ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का सुंदर उदाहरण है। यह सोलर ट्री हर कोना पर्यावरण की रोशनी से आलोकित कर रहा है और आने वाले समय में अन्य शहरी क्षेत्रों के लिए एक प्रेरणा बन सकता है।
Tags
Trending