ईश्वर गंगी स्थित मंदिर में ब्रह्मलीन बालकृष्ण यति जी महाराज की 12वीं पुण्यतिथि पर भव्य आयोजन

वाराणसी के ईश्वर गंगी स्थित मंदिर में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर पूज्य ब्रह्मलीन बालकृष्ण यति जी महाराज की 12वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर के महंत मधुर कृष्ण जी महाराज ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण, पूजन और भव्य आरती कर श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में दूर-दराज से आए दंडी स्वामी और संत-महंतों को सम्मानपूर्वक भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया गया। 


उन्हें दक्षिणा देकर हर-हर महादेव के जयघोष के साथ विदाई दी गई। मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भंडारे में भाग लिया।महंत मधुर कृष्ण जी महाराज ने कहा कि – "श्रावण मास में भंडारे का आयोजन करने से घर-परिवार में सुख, समृद्धि और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है।" इस अवसर पर भक्त राजेंद्र सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। मंदिर परिसर में दिन भर भक्ति, सेवा और श्रद्धा का माहौल बना रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post