एयर इंडिया विमान हादसे की जांच कर रही एएआईबी (एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान के दोनों इंजन हवा में बंद हो गए। ईंधन कटऑफ स्विच एक के बाद एक रन से कटऑफ में बदल गए, जिससे ईंधन की आपूर्ति बाधित हुई और इंजन टेकऑफ पावर से कम हो गए।
ब्लैक बॉक्स के डेटा में सामने आया कि विमान केवल 32 सेकंड के लिए ही हवा में था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि विमान के थ्रस्ट लीवर निष्क्रिय अवस्था में पाए गए, जबकि टेकऑफ थ्रस्ट सक्रिय था। फ्लैप की स्थिति और लैंडिंग गियर टेकऑफ के लिए सामान्य पाए गए। शुरुआती जांच यह संकेत देती है कि ईंधन प्रणाली में तकनीकी खामी या मानवीय चूक की भूमिका हो सकती है। मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है।
Tags
Trending