शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान कथित चिकित्सीय लापरवाही का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के वक्त डॉक्टरों की टीम से गलती से नवजात के सिर पर ब्लेड लग गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हुए शिशु की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद परिवार ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते डॉक्टरों ने सही तरीके से इलाज किया होता तो नवजात की जान बचाई जा सकती थी। घटना के बाद अस्पताल परिसर में तनाव और हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और अस्पताल प्रशासन से जवाब-तलबी की जा रही है।
Tags
Trending