ADM ने सपा सांसद इकरा हसन को कहा ऑफिस से बाहर जाओ अभद्रता के आरोप सपा ने जताई नाराज़गी, प्रशासन में हड़कंप

समाजवादी पार्टी की केराना सांसद इकरा हसन के साथ ADM संतोष सिंह बहादुर द्वारा कथित अभद्रता का मामला सामने आया है। आरोप है कि सांसद जब सहारनपुर की छुटमलपुर नगर पंचायत से जुड़ी एक शिकायत लेकर ADM के पास पहुंचीं, तो अधिकारी ने न सिर्फ उनकी बात अनसुनी की बल्कि उन्हें यह कहकर ऑफिस से बाहर निकाल दिया कि "बाहर जाओ!"सांसद इकरा हसन का कहना है कि वह आम नागरिकों की शिकायत को लेकर जनप्रतिनिधि के रूप में जिम्मेदारी निभा रही थीं, लेकिन ADM ने उनके साथ दुर्व्यवहार और असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल किया।

इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने प्रशासन पर जनप्रतिनिधियों का अपमान करने और लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि यदि इस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो सपा आंदोलन के रास्ते पर जा सकती है।फिलहाल, ADM संतोष सिंह बहादुर की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।प्रशासनिक हलकों में भी यह मामला चर्चा में है, और संभावना है कि उच्च स्तर पर जांच के आदेश दिए जाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post