शादी का झांसा देकर युवती से बार-बार दुष्कर्म , धमकी और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता का आरोप है कि विशाल सेठ पुत्र राजेश सेठ (निवासी शिवपुर, वाराणसी) ने 5 जून 2025 को उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद वह लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण करता रहा।शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी शराब के नशे में धुत होकर अक्सर पीड़िता के घर आता है, मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है।
वह गंदी-गंदी गालियां देता है और धमकाता है कि अगर विरोध किया तो उसके खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देगा।पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से मामले में तत्काल FIR दर्ज कर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर प्रकरण में कितनी संवेदनशीलता दिखाता है।