पहाड़ी क्षेत्र वार्ड नं. 38 की निवासी सुमन सिंह ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 19 जुलाई 2025 की रात लगभग 2:30 बजे BHU से मरीज दिखाकर घर लौटते समय कुछ कार सवार युवकों ने उनका पीछा किया और अश्लील भाषा का प्रयोग किया।यह घटना BHU गेट से लेकर भिखारीपुर तिराहे तक हुई। पीड़िता ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिससे आरोपित युवक मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि पीछा कर रही कार का नंबर UP65EC9912 था।अगले ही दिन 20 जुलाई को पीड़िता ने बीएलडब्ल्यू चौकी पर घटना की लिखित शिकायत दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
एक दिन बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने अब वाराणसी पुलिस कमिश्नर को पत्र के माध्यम से पूरे प्रकरण की जानकारी दी है।पीड़िता ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।इस मामले ने फिर से महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।