वाराणसी: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए VDA के AE-JE और कर्मचारी, टीनशेड न हटाने के लिए मांग रहे थे 25 हजार

VDA के सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर और एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा है।इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने रामनगर क्षेत्र में एक अनधिकृत ढाबे का टीनशेड न हटाने के बदले 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।दो महीने से ढाबा संचालक को डराया-धमकाया जा रहा था कभी खाने का स्वाद चखा जा रहा था तो कभी कार्रवाई की धमकी दी जा रही थी।ढाबा मालिक अजय कुमार गुप्ता ने साहस दिखाया और एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया।

टीम ने एक सुनियोजित ट्रैप ऑपरेशन चलाया।पड़ाव स्थित VDA कार्यालय के बाहर जैसे ही आरोपियों ने रकम ली एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें धर दबोचा।गिरफ्तार अधिकारियों में सहायक अभियंता गौरव प्रकाश सिंह,जूनियर इंजीनियर अशोक कुमार यादव,और कर्मचारी मोहम्मद अनस शामिल हैं।तीनों को तुरंत रामनगर थाने लाया गया, जहां पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।अब इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और कोर्ट में पेशी की तैयारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post