बरेका में फिटनेस को नई उड़ान – सूर्य सरोवर पर ओपन आउटडोर जिम का उद्घाटन
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) ने कर्मचारियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य और फिटनेस को प्राथमिकता देते हुए एक अभिनव कदम उठाया है। इसी क्रम में 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को संध्या 6:00 बजे 1994 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी श्री प्रवीण प्रकाश की गरिमामई उपस्थिति में बरेका के महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह द्वारा सूर्य सरोवर परिसर में स्थापित "ओपन आउटडोर जिम" का भव्य उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव एवं सदस्य गण,कर्मचारी व उनके परिजन एवं रेल कॉलोनी के स्थानीय निवासियों की उपस्थिति रही। जिम के उद्घाटन के साथ ही सभी के चेहरे पर उत्साह और स्वास्थ्य के प्रति नई जागरूकता की चमक दिखाई दी।
बरेका में तीन स्थानों पर ओपन जिम की स्थापना:
1. सूर्य सरोवर परिसर
2. कंचनपुर कॉलोनी
3. बरेका पूर्वी कॉलोनी
इन तीनों स्थानों पर जिम की स्थापना से विभिन्न आयु वर्ग के लोग अपने घर के नजदीक ही व्यायाम कर सकेंगे, जिससे न केवल शरीर स्वस्थ रहेगा, बल्कि मानसिक प्रसन्नता भी बनी रहेगी।
सूर्य सरोवर ओपन जिम में उपलब्ध अत्याधुनिक उपकरण:
प्राकृतिक छाया और स्वच्छ वातावरण के बीच निम्नलिखित फिटनेस मशीनों की स्थापना की गई है:
डबल सीटेड चेस्ट प्रेस – छाती की मांसपेशियों को सुदृढ़ बनाने हेतु
एलिप्टिकल क्रॉस ट्रेनर – पूरे शरीर की कार्डियो एक्सरसाइज के लिए
डबल एयर वॉकर – जांघ और कमर की मांसपेशियों को लचीला बनाने हेतु
लेग प्रेस मशीन – टांगों की ताकत और संतुलन में सुधार हेतु
सीटेड रोइंग मशीन – पीठ और कंधों की मजबूती के लिए
हैंड व्हील स्पिनर – कंधे और बाजुओं की गति और संतुलन में वृद्धि हेतु
वैक्यूम ट्विस्टर – पेट, कमर और पीठ की स्ट्रेचिंग और टोनिंग के लिए
बैठक स्टैंड और पुशअप स्टेशन – बेसिक बॉडी वेट एक्सरसाइज के लिए
फायदे जो मिलेंगे इस पहल से
निःशुल्क एवं सुलभ स्वास्थ्य सुविधा
तनाव कम करने और मन को प्रसन्न रखने में मदद
युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों सभी के लिए उपयुक्त
दिनचर्या में फिटनेस को शामिल करने की प्रेरणा
ऑफिस समय के पहले या बाद में व्यायाम की सुविधा
महाप्रबंधक का संदेश:
इस अवसर पर श्री नरेश पाल सिंह ने कहा,
"बरेका अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। ओपन आउटडोर जिम की यह सुविधा न केवल स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देगी, बल्कि कार्य क्षमता और मनोबल में भी वृद्धि करेगी। आने वाले समय में और भी ऐसे कदम उठाए जाएंगे जो बरेका परिवार को आत्मनिर्भर, सशक्त और सेहतमंद बनाएं।"
बरेका का यह प्रयास ‘स्वस्थ कर्मी, समर्थ बरेका’ के विचार को साकार करता है। खुले वातावरण में सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक व्यायाम साधनों के साथ यह ओपन जिम निश्चित ही कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करेगा।