श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर बाबा भोले की प्रिय नगरी काशी के सभी शिवालयों में भक्तों की अपार भीड़ रहे श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया। इसी कड़ी में दारानगर स्थित मृत्युंजय महादेव मंदिर में आस्था वानो का जन सैलाब उमड़ पड़ा बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक और दुग्ध अभिषेक किया और उन्हें बेलपत्र मदार की माला फल फूल मिष्ठान इत्यादि अर्पित कर जीवन मंगल की कामना की। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर क्षेत्र में बैरिकेडिंग की गई थी और क्रमबद्ध तरीके से दर्शन पूजन की व्यवस्था रही। क्षेत्र में माला फूल की दुकान भी सजी रही इसके साथ ही काफी संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहे।
इसी कड़ी में ईश्वर गंगी स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में भर से ही भक्तों का ताता लगा रहा हाथों में माला फूल फल मिष्ठान जल लिए भक्ति मंदिर पहुंचे और बाबा को श्रद्धा भाव से प्रसाद अर्पित करते हुए उनका जलाभिषेक किया। इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण की आकर्षक सजावट रही मंदिर के महंत मधुर कृष्ण जी महाराज ने श्रवण के सोमवार के व्रत पूजन के महत्व के विषय में जानकारी दी।