श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिव की नगरी काशी अपने इष्ट की भक्ति में लीन रही। काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा। इस दौरान बड़ी संख्या में दूर दूर से चल कर आए कावरियों ने बाबा का दर्शन किया और उनका जलाभिषेक किया । देर रात से ही कावरियों की लंबी कतरे लग गई। जैसे ही भोर में मंगला आरती के साथ मंदिर का पट खोला गया पूरा परिक्षेत्र हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गूंज उठा। हाथों में कावर लिए कावरिया मंदिर में प्रवेश किए और बाबा का जलाभिषेक कर पुण्य के भागी बने ।
बड़ी संख्या में पहुंचे शिव भक्त बाबा की मनोरम झांकी का दर्शन कर निहाल हुए। पुलिस प्रशासन मंदिर परिवार की ओर से भक्तों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। सामाजिक संगठन सहित पुलिस और मंदिर प्रशासन की ओर से भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई पूरा मंदिर बाबा के जय जय कार के उद्घोष से गूंजता रहा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टिगत भारी संख्या में फोर्स के साथी ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी गई।