प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बटुक भैरव जी का वार्षिक श्रृंगार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 22 जुलाई को संपन्न किया जाएगा। मंदिर के महंत जितेंद्र मोहनपुरी जी महाराज ने बताया कि 22 जुलाई दिन मंगलवार को बाबा श्री बटुक भैरवनाथ जी का गंडे वाला वार्षिक श्रृंगार आयोजित किया गया है जिसमें प्रभु का गंडे से श्रृंगार होगा।
इस दिन विशेष रूप से दर्शनार्थियों के लिए बाबा का दरबार 24 घंटे के लिए खुला होगा। बाबा के श्रृंगार के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है जिसमें नामचीन कलाकार अपने भजनों के माध्यम से बाबा दरबार में हाजिरी लगाएंगे। उन्होंने बताया कि मंगला आरती प्रातः 5 बजे, सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 8 बजे श्रृंगार एवं आरती पूजन रात्रि 12 बजे होगा साथ ही प्रसाद वितरण दिनांक 27.07.2025 प्रातः 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक किया जाएगा। अतः दर्शनार्थी भगवान का दर्शन करके अपने जीवन को सफल बनाये।