वाराणसी:बारिश में जर्जर भवन का बारजा गिरा, बड़ा हादसा टला; कोर्ट में मामला लंबित

दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा स्थित केदारघाट से दशाश्वमेध घाट जाने वाले मार्ग पर तारा वाड़ी काली माता मंदिर के सामने एक जर्जर भवन का बारजा बीती रात बारिश के दौरान गिर गया, हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद नगर निगम ने मौके पर बैरिकेटिंग कर दी है।यह भवन वार्ड नंबर 91 बंगाली टोला में स्थित है। वार्ड के पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी ने बताया कि यह भवन नगर निगम की जर्जर भवनों की सूची में शामिल है और इसे पहले भी गिराने की कोशिश की जा चुकी है।


लेकिन मामला विवादित होने के चलते कोर्ट में स्टे लगा हुआ है।पार्षद ने कहा कि केवल बैरिकेटिंग लगाने से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो सकती। जब तक भवन को गिराया नहीं जाता, तब तक क्षेत्र में गंभीर खतरा बना रहेगा। उन्होंने नगर निगम से आग्रह किया कि मामले की कानूनी बाधाओं का शीघ्र समाधान कर भवन को गिराया जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में होने वाले किसी हादसे से पहले ठोस कार्रवाई की जाए।


Post a Comment

Previous Post Next Post