मथुरा में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ दर्ज FIR को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने इसे लोकतंत्र की आवाज दबाने की साजिश करार दिया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे।कांग्रेस महानगर अध्यक्ष यतींद्र मुकद्दम के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं को जब कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी से मुलाकात नहीं हुई, तो कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। स्टाफ के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। गौरतलब है कि 10 जुलाई को वाराणसी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर केस दर्ज किया गया था, जिसे पार्टी ने असंवैधानिक और विपक्ष की आवाज को कुचलने वाला कदम बताया।
इसी के विरोध में मथुरा में यह प्रदर्शन किया गया।कांग्रेस नेताओं ने मथुरा DM पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बांके बिहारी कॉरिडोर के समर्थन में छोटे संगठनों से ज्ञापन लिया जा रहा है, लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। यतींद्र मुकद्दम ने कहा, "सरकार और अफसरशाही विपक्ष की आवाज को कुचलने का प्रयास कर रही है। लोकतांत्रिक विरोध के अधिकार को भी छीना जा रहा है।"श्याम सुंदर गौतम, वीरेंद्र सिसौदिया, चंद्र मोहन जायसवाल, प्रवीण ठाकुर, हरीश पचौरी, दीपक पाठक, वकील कुरैशी, राहुल अरोड़ा, अशोक शर्मा, रितेश पाठक, पूरण सिंह, प्रकाश शर्मा, पप्पू खान, वरुण अरोड़ा, संदीप चड्डा, पिंटू गोस्वामी, विशाल ठाकुर, चांद पहलवान आदि।प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस ने साफ किया कि अजय राय के खिलाफ दर्ज केस के विरोध में वह सड़कों पर उतरने को तैयार है और राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की जा रही है।