चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद ने अब जातीय तनाव का रूप ले लिया है। इसी मामले में आज करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वाराणसी के पुलिस उपमहानिरीक्षक शिवहरि मीना और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में करणी सेना ने स्पष्ट रूप से मांग की है कि जो भी व्यक्ति जातीय सौहार्द बिगाड़ने और समाज की महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के दोषी हैं।
उनके खिलाफ 48 घंटे के भीतर सख्त कार्रवाई की जाए।करणी सेना का आरोप है कि यह विवाद आपसी था, लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए एक पक्ष विशेष के नेता अरविंद राजभर ने छितौना गांव में जुलूस निकालकर समाज विशेष और करणी सेना के खिलाफ उकसाऊ और अपमानजनक बयानबाज़ी की।करणी सेना ने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे के भीतर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वृहद स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।इस पूरे मामले पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई की जाएगी।