आदमपुर थाने की पुलिस ने आभूषण व्यापारी से हुई चोरी की घटना में लिप्त अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 01 अदद पीली धातु की सिल्ली 405 ग्राम, 3.640 ग्राम टुकड़ा पीली धातु सिल्ली का 480 ग्राम चूर पीली धातु सिल्ली का 3.1 ग्राम टुकड़ा पीली धातु का, 380 ग्राम टुकड़ा पीली धातु का, 120 ग्राम टुकडा पीलीधातु, 01 ग्राम बिस्किट पीलीधातु 0.60 ग्राम पीली धातु पत्तर, कुल 413.5 ग्राम लगभग, घटना में प्रयुक्त एक अदद बुलेट मोटरसाइकिल  बरामद किया गया।

थाना आदमपुर व एस०ओ०जी० कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त समीर उर्फ अहमद अली को चन्दन शहीद मजार के पास थाना आदमपुर कमिश्ररेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर मुकदमा से सम्बन्धित माल उसके निवास करसड़ा बुनकर कालोनी रोहनिया वाराणसी से बरामद किया गया।दिनांक 27/06/25 को वादी मुकदमा अपने दुकान गोपाल ज्वेलर्स अदलहाट से एक बैग में सोने की सिल्ली जिसका वजन 22 ग्राम व 410 ग्राम कच्चा सौना व एक चादी की सिल्ली जिसका वजन 640 ग्राम लगभग एवं रू0 4200 नगद रखकर व्यापार के सिलसिले में बनारस आते समय रास्ते में पड़ाव से मैदागिन आ रही आटो को पकड़ा जिसमें पहले से पाँच अज्ञात व्यक्ति बैठे थे। उन्ही व्यक्तियों द्वारा बादी मुकदमा के बैग से बजन 22 ग्राम व 410 ग्राम कच्चा सोना व एक चांदी की सिल्ली वजन 640 ग्राम लगभग एवं रू0 4200 नगद चोरी कर लिया गया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post