केन्द्रीय कार्यालय पर छात्रों का प्रदर्शन, कार्यवाहक कुलपति से इस्तीफे की मांग , ट्रॉमा सेंटर विवाद में कार्रवाई न होने पर भड़के छात्र, कहा - नैतिकता से विमुख है प्रशासन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में प्रशासनिक अनियमितताओं और नैतिक मूल्यों के हनन को लेकर छात्रों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। शुक्रवार को छात्रों ने केन्द्रीय कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार के इस्तीफे की मांग की।छात्रों का कहना है कि ट्रॉमा सेंटर प्रभारी एवं सर सुंदरलाल चिकित्सालय के अधीक्षक को हटाए जाने के मुद्दे पर दो महीने से आंदोलन जारी है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। 

छात्रों ने कुलपति कार्यालय का घेराव कर चेतावनी दी कि यदि कुलपति ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा नहीं दिया, तो कार्यालय बंद कर विश्वविद्यालय स्तर पर व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा।छात्र नेता अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि पद का दुरुपयोग और नैतिक मूल्यों से विमुख होना महामना की भावना और विश्वविद्यालय की गरिमा के खिलाफ है।छात्रों ने स्पष्ट किया कि वे जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक शांत नहीं बैठेंगे। प्रदर्शन के चलते केन्द्रीय कार्यालय के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post