सावन में शिवभक्तों का काशी में आगमन, व्यवस्था अधूरी विश्राम स्थल पर पंखों की कमी से कांवरियों को परेशानी

सावन का पावन महीना आरंभ हो चुका है और बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी एक बार फिर शिवभक्तों की आस्था से सराबोर हो उठी है।देश के कोने-कोने से हजारों कांवरिये बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन, पूजन और जलाभिषेक हेतु काशी पहुंच रहे हैं। श्रद्धा, आस्था और विश्वास की इस भक्ति यात्रा में कांवरिये लंबी दूरियों से पदयात्रा कर बाबा के द्वार तक पहुंच रहे हैं।जिला प्रशासन द्वारा कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कई तैयारियाँ की गई हैं।सड़कों पर स्टील की बैरिकेटिंग की गई है ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से हो सके। 

दुकानदारों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर कट बनाकर आवाजाही की अनुमति दी गई है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।काशी के चितरंजन पार्क में कांवरियों के लिए एक अस्थायी विश्राम स्थल भी बनाया गया है। लेकिन यहां व्यवस्था में कुछ बड़ी खामियां सामने आ रही हैं।भीषण गर्मी और उमस के बीच शिविर में पंखों की व्यवस्था नहीं होने से कांवरियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।श्रद्धालु दिनभर की यात्रा के बाद थक कर विश्राम स्थल पर पहुंचते हैं, लेकिन पसीने से तरबतर कांवरियों को न तो हवा मिल पा रही है और न ही राहत।श्रद्धालुओं का कहना है कि जब लाखों लोग बाबा के दर्शन के लिए आते हैं, तो प्रशासन को पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना चाहिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post