कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार रात वाराणसी में जलभराव और नगर निगम की अव्यवस्थाओं के खिलाफ पदयात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कैंट ओवरब्रिज के नीचे बने तीन फीट गहरे गड्ढे में उतरकर अजय राय ने नगर विकास कार्यों की पोल खोली और कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में विकास सिर्फ दिखावा है।इंग्लिशिया लाइन से चितरंजन पार्क तक निकाली गई इस पदयात्रा में उन्होंने खुद गंदे पानी में पैदल चलकर विरोध जताया। इस दौरान कांवड़ मार्ग की खुदाई, नाइट मार्केट उजाड़ने और शिविरों में सुविधाओं के अभाव को लेकर भी प्रशासन को घेरा।
पदयात्रा के कारण इंग्लिशिया लाइन चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई। इस पर काशी विद्यापीठ चौकी इंचार्ज विकल शांडिल्य की तहरीर पर सिगरा थाने में अजय राय समेत 60 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 147, 186, 188, 283 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।अजय राय ने आरोप लगाया कि करोड़ों की लागत से स्मार्ट सिटी के नाम पर बनाए गए नाइट मार्केट को अचानक तोड़ दिया गया, जिससे सैकड़ों गरीब दुकानदार बेरोजगार हो गए। कांग्रेस ने ऐलान किया कि वह इन व्यापारियों के हक की लड़ाई लड़ेगी और न्याय दिलाकर रहेगी।कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, प्रमोद पांडेय, अशोक कुमार, अकील अंसारी, सतनाम सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।