संत रविदास घाट पर बड़ा हादसा टला: गंगा में डूब रहे युवक को NDRF ने समय रहते बचाया

गुरुवार सुबह वाराणसी के संत रविदास घाट पर एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब गंगा में डूब रहे एक युवक को NDRF की टीम ने समय रहते बचा लिया। सुंदरपुर निवासी 45 वर्षीय प्रकाश गंगा में स्नान के लिए उतरे थे, तभी अचानक तेज बहाव में फंसकर नदी में बहने लगे।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे प्रकाश घाट पर स्नान कर रहे थे। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन अचानक नदी का बहाव तेज हो गया और प्रकाश अपना संतुलन खो बैठे। देखते ही देखते वे तट से दूर चले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और मदद की गुहार लगाई।

घटना के समय घाट से कुछ दूरी पर गश्त कर रही NDRF की टीम ने जब प्रकाश को पानी में संघर्ष करते देखा, तो तुरंत मोटरबोट लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जवानों ने तेजी से पहुंचकर प्रकाश को सुरक्षित बाहर निकाला। उस वक्त उनकी हालत बेहद नाजुक थी और उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। फिलहाल डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।इस साहसी कार्रवाई को देखकर स्थानीय लोगों ने NDRF की जमकर सराहना की। लोगों का कहना है कि यदि टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।गौरतलब है कि बाढ़ के मद्देनजर NDRF की पांच टीमें गंगा नदी में लगातार गश्त कर रही हैं और 30 से अधिक घाटों पर NDRF व PAC के जवानों को तैनात किया गया है, ताकि कोई भी श्रद्धालु बैरिकेडिंग पार कर गहरे पानी में न जा सके। प्रशासन लगातार अलर्ट पर है और घाटों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post