“पूर्वांचल की सियासत में अब अखिलेश यादव का नया ठिकाना होगा आजमगढ़!”समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब आजमगढ़ को अपना स्थायी राजनीतिक केंद्र बना रहे हैं।आजमगढ़ के अनवरगंज में 72 बिस्वा ज़मीन पर उनका नया घर बनकर तैयार है, जिसका शुभारंभ वे 3 जुलाई को हवन-पूजन के साथ करेंगे।इसके बाद वे एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिससे पूर्वांचल में सियासी सरगर्मी तेज होने की पूरी संभावना है।
इस आशियाने की निगरानी खुद सांसद धर्मेन्द्र यादव कर रहे हैं और पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी इसमें शामिल हैं।सियासी गलियारों में चर्चा है कि यह कदम 2027 के मिशन यूपी और पूर्वांचल में पार्टी को मज़बूती देने की रणनीति का हिस्सा है।बता दें कि आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के लिए बेहद अहम सीट रही है।2014 में मुलायम सिंह यादव, 2019 में अखिलेश यादव, और अब 2024 में धर्मेन्द्र यादव यहाँ से सांसद चुने गए हैं।ऐसे में आजमगढ़ को सपा की परंपरागत सीट माना जाता है।साफ है कि अखिलेश यादव का यह नया ठिकाना सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि पूर्वांचल की राजनीति को साधने की मजबूत बुनियाद बनने जा रहा है।