विवेचना के नाम पर पुलिस उत्पीड़न का आरोप, सीपी को दिया ज्ञापन

विवेचना के नाम पर गांव के लोगों को पुलिस द्वारा उत्पीड़न करने व पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराने के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। मो शेराजू शेख अब्बासी निवासी ग्राम भगौतीपुर, पोस्ट कालिकाबारा, सेवापुरी, थाना कपसेठी ने बताया कि दिनांक 23.06.2025 को गांव के भुलई यादव, अमरजीत यादव के तालाब में तीन वर्ष की बच्ची का शव बरामद हुआ जो इस्लाम की नातिन थी। 

उक्त प्रकरण को लेकर इस्लाम के छोटे भाई करामत अली ने थाना कपसेठी में गुमशुदगी की एफ०आई०आर० दर्ज कराया जिसे लेकर थाने की पुलिस प्रार्थी व गांव के लोगों को कभी भी उठा ले जा रही है, और थाने में लाकर मारपीट रही है। उपरोक्त घटना को लेकर गांव के लोग पुलिस से परेशान हैं क्योकि पुलिस कभी भी आ रही है और किसी को भी उठा ले जा रही है। इस स्थिति को देखते हुए उपरोक्त घटना के पूरे प्रकरण को न्यायिक जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग हुई। उन्होंने कहा कि थाना कपसेठी को आदेशित किया जाय कि बिना कारण किसी के साथ अत्याचार न करें। 


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post