वाराणसी से एक बड़ी खबर... जहाँ मंगलवार सुबह रामनगर के पंचवटी रोड स्थित HDFC बैंक में भीषण आग लग गई।सुबह-सुबह बैंक परिसर से उठती आग और धुएं की लपटों ने इलाके में हड़कंप मचा दिया।बैंक के अंदर से उठती लपटें इतनी तेज़ थीं कि कुछ ही मिनटों में आग ATM तक फैल गई।सबसे पहले आग की जानकारी वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने दी, जिसने धुआं निकलते ही तुरंत बैंक मैनेजर को सूचना दी।फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। खुशकिस्मती ये रही कि आग लगने के समय बैंक में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। बैंक स्टाफ जैसे ही मौके पर पहुंचा, उन्होंने काउंटर, पासबुक प्रिंटर, , जरूरी फाइलें और अन्य सामान
को बाहर निकाला।आग इतनी तेज़ी से फैली कि कंप्यूटर, फर्नीचर और दस्तावेज़ जलकर खाक हो गए। बैंक के बाहर ATM भी इसकी चपेट में आ गया।आग लगने के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।बैंक से जुड़े ग्राहकों को अपने खातों और जमा रकम को लेकर चिंता सताने लगी है।हालांकि, बैंक प्रबंधन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी सेवाएं बहाल की जाएंगी और ग्राहकों की राशि पूरी तरह सुरक्षित है। फायर डिपार्टमेंट राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है और फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।