मां की आंखों के सामने 12वीं मंजिल से गिरी मासूम, वसई हादसे ने झकझोर दिया दिल

 महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में एक दर्दनाक हादसे में चार साल की बच्ची की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्ची अपनी मां के साथ रिश्तेदार के घर आई थी। लौटने की तैयारी के दौरान मां ने बच्ची को खिड़की के पास रखे शू-रैक पर बैठा दिया और खुद किसी अन्य काम में लग गई। 

खिड़की पर सुरक्षा ग्रिल नहीं लगी थी, जिससे बच्ची का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे जा गिरी। घटना के बाद बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा और शोक है। पुलिस ने मामला दुर्घटनावश मृत्यु के तहत दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। यह घटना ऊंची इमारतों में रहने वालों के लिए एक चेतावनी बनकर सामने आई है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतना बेहद ज़रूरी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post