शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाला ₹25,000 का इनामी आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद

 थाना कैंट पुलिस को तीन वर्षों से फरार चल रहे एक नाबालिग लड़की के अपहरण और शारीरिक शोषण के आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। आरोपी जमशेद शाह पुत्र सलीम शाह, निवासी बरही नेवादा, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी के खिलाफ ₹25,000 का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे 25 जुलाई 2025 को थाना कैंट परिसर से गिरफ्तार किया और उसके साथ अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया। 

इस मामले की शुरुआत 18 नवंबर 2022 को हुई थी जब पीड़िता के मामा लतीफ शाह ने जन शिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से तहरीर दी थी कि उनकी नाबालिग भांजी को आरोपी बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल धारा 363/366 IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में मामले में धारा 376(2N), 376(3) IPC और POCSO Act की धाराएं भी जोड़ी गईं।पुलिस आयुक्त के निर्देश पर गठित टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए। गुप्त सूचना पर आज आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र सहित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम सक्रिय रही।यह गिरफ्तारी वाराणसी पुलिस की महिला अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम है, जिससे जिले में कानून व्यवस्था और मजबूत हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post