अयोध्या के होमस्टे में BSP नेता की बेटी और दोस्त मृत मिले, गोली लगने से हुई मौत

जिले के एक होम स्टे में बसपा बाराबंकी जिला अध्यक्ष के.के. रावत की बेटी अरोमा रावत और उनके मित्र आयुष गुप्ता (निवासी देवरिया) मृत पाए गए। दोनों की मौत गोली लगने से हुई है।घटना गौरी शंकर नामक होम स्टे की है, जहां दोनों ठहरे हुए थे। सुबह होम स्टे के कर्मचारियों ने जब चाय के लिए दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। 

संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों के शव कमरे में पड़े थे।SP सिटी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए मामले की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post